दक्षिणी कोरिया की सरकार अपने बूसान यूनिवर्सिटी में हिन्दी बंद करने के लिए पूरी तरह से तत्पर हैं जबकि इसके विरोध में छात्रों ने यूनिवर्सिटी के अंदर आंदोलन छेड़ रखा है और सरकार सुनने को राजी नहीं। इसका एक और भी पहलू हैं और वो है कि एक तरफ कोरियाई सरकार भारत में अपने बहुत सारे कंपनियों को भेज कर फायदा उठाना चाहती है और दूसरी तरफ हमारी भाषा और संस्कृति को नकार देना चाहती है। ऐसा लगता है यह सब एक साजिश के तरह तहत किया जा रहा है। हिंदी भाषा को नकार कर मोदी सरकार की अवहेलना करने की कोशिश की जा रही है और भारत के 130 करोड़ जनता जिसमें तकरीबन 50% जनता हिंदी बोलती है उसको दक्षिण कोरिया के साथ दोस्ती कर अपमान सहना पड़ रहा है। इन्ही बातों पर मैं आज 8:00 बजे modlingua के यूट्यूब चैनल पर चर्चा करना चाहता हूँ और दक्षिण कोरियाई यूनिवर्सिटी के छात्रों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनके आंदोलन में आप सभी को साथ खड़े होने के लिए अपील करना हूँ। फिर मिलते है 21 जनवरी 2021, 8:00 बजे शाम को भारतीय समय के अनुसार।