Click below icon to Subscribe to Modlingua Channel

Hindi loosing its ground in South Korea

posted by: Ravi Kumar
 

दक्षिणी कोरिया की सरकार अपने बूसान यूनिवर्सिटी में हिन्दी बंद करने के लिए पूरी तरह से तत्पर हैं जबकि इसके विरोध में छात्रों ने यूनिवर्सिटी के अंदर आंदोलन छेड़ रखा है और सरकार सुनने को राजी नहीं। इसका एक और भी पहलू हैं और वो है कि एक तरफ कोरियाई सरकार भारत में अपने बहुत सारे कंपनियों को भेज कर फायदा उठाना चाहती है और दूसरी तरफ हमारी भाषा और संस्कृति को नकार देना चाहती है। ऐसा लगता है यह सब एक साजिश के तरह तहत किया जा रहा है। हिंदी भाषा को नकार कर मोदी सरकार की अवहेलना करने की कोशिश की जा रही है और भारत के 130 करोड़ जनता जिसमें तकरीबन 50% जनता हिंदी बोलती है उसको दक्षिण कोरिया के साथ दोस्ती कर अपमान सहना पड़ रहा है। इन्ही बातों पर मैं आज 8:00 बजे modlingua के यूट्यूब चैनल पर चर्चा करना चाहता हूँ और दक्षिण कोरियाई यूनिवर्सिटी के छात्रों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनके आंदोलन में आप सभी को साथ खड़े होने के लिए अपील करना हूँ। फिर मिलते है 21 जनवरी 2021, 8:00 बजे शाम को भारतीय समय के अनुसार।

Hits: 1139
Certified Quality Translation Services in Delhi